खंडग्रास सूर्यग्रहण / आज रात आठ बजे बंद हो जाएंगे मंदिरों के पट, गुरुवार सुबह 11 बजे के बाद हो सकेगी पूजा-पाठ
बीत रहे साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को होगा, जिसे ज्योतिषियों ने खंडग्रास तो वैज्ञानिकों ने वल्याकार ग्रहण बताया है। गुरुवार को ग्रहण सुबह 8:08 बजे प्रारंभ होकर 10:58 तक रहेगा। इसका सूतककाल 12 घंटे पूर्व यानी बुधवार रात 8:08 बजे शुरू हो जाएगा। सूतक प्रारंभ होते ही मंदिरों व घरों के पूजा स्थलों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे, जो अगले दिन ग्रहण खत्म होने पर गंगाजल से शुद्धिकरण के बाद खुलेंगे।
वहीं नए साल में पहला सूर्य ग्रहण 21 जून जबकि दूसरा 14 दिसंबर को होगा। ज्योतिषी पं. गौरीशंकर शास्त्री के मुताबिक यह खंडग्रास सूर्यग्रहण है। पौष मास की अमावस्या पर गुरुवार को हो रहे इस ग्रहण का सर्वाधिक असर मौसम पर दिखेगा।
12 घंटे पहले लगेगा सूतक
- ग्रहण का सूतक 25 दिसंबर को रात 8:08 बजे से प्रारंभ होकर ग्रहण की समाप्ति तक रहेगा। ग्रहण का स्पर्श काल दिन में 8:08 बजे और मध्यकाल में सुबह 9:26 बजे होगा, जबकि ग्रहण 10:58 बजे समाप्त होगा। इसकी अवधि 2 घंटे 50 मिनट रहेगी। ग्रहण का सूतक लगने पर शहर के सभी मंदिर बंद हो जाएगे, लेकिन लखेरापुरा का पुष्टिमार्गीय संप्रदाय का श्रीजी मंदिर ग्रहण अवधि में भी खुला रहेगा।
- नर्मदा में श्रद्धालु करेंगे स्नान: बुधवार को सुबह 10.58 मिनट पर ग्रहण का मोक्ष होने के बाद पवित्र नदियों स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। प्रदेश में जहां-जहां से होकर नर्मदा नदी गुजरती है वहां हजारों लोग डुबकी लगाने पहुंचेंगे। इस मौके पर होशंगाबाद में प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।