आईएएस सर्विस मीट / अधिकारियों ने गीत गाए, नृत्य किया और परिवार के साथ गुजारी खूबसूरत शाम

एमपी आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित सर्विस मीट-2020 की पहली शाम अरेरा क्लब में अलग-अलग थीम पर कल्चरल इवेंट्स हुए। इसमें बाजी मारी ग्रीन ग्रुप ने। दूसरे स्थान पर रेड ग्रुप, तीसरे पर ऑरेंज ग्रुप रहा। ग्रीन ग्रुप के एसीएस विनोद कुमार एंड टीम ने 'शोला जो भड़के' पर डांस किया। ब्लू ग्रुप के एडिशनल कमिश्नर कमर्शियल टैक्स अविनाश लवानिया ने पत्नी मेधा के साथ 'नीले-नीले अम्बर पर' परफॉर्म किया। कलेक्टर भोपाल तरुण पिथोड़े ने पत्नी काम्या के साथ मैं शायर तो नहीं... गीत पर डांस किया।



'मैं शायर तो नहीं' तरुण पिथोड़े और पत्नी काम्या
रेड ग्रुप के कप्तान प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव और सीएस एसआर मोहंती की पत्नी नंदिनी ने मर्डर मिस्ट्री पर एक्ट किया। यह कहानी एसआर मोहंती ने आईआईएम के दिनों में लिखी थी। किरदारों को भी अंत तभी पता चलता है जब कहानी खत्म होती है। वहीं भोपाल कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने पत्नी काम्या के साथ मैं शायर तो नहीं... गाने पर डांस किया।